(इचाक)दो घुटो में हुई मारपीट महिला हुई घायल
- 29-Nov-24 12:00 AM
- 0
- 0
-अपाहिज एवं असहाय पर किया वारइचाक 29 नवंबर (आरएनएस)। इचाक प्रखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत डाढा में अहले सुबह मारपीट की घटना हुई जिसमें विजय प्रसाद मेहता एवं उनकी पत्नी कैली देवी को काफी गंभीर चोटें आई है जब वह सुबह डाढा से दिग्ही गेहूं बोने के लिए जा रहे थे तो उन्होंने देखा दिग्ही के कुछ लोगो द्वारा उनके जमीन में लगा हुआ फसल गेहूं का जो की वाहनों एवं जानवरों के द्वारा नष्ट किया जा रहा था उसी विषय पर उन्होंने बाद बातचीत करने की कोशिश की तो वहां के लोगों द्वारा उनको एवं उनके पत्नी को मारने पीटने लगे मारने पीटने में अशोक सिंह अनिल सिंह अजीत सिंह संदीप सिंह प्रभु सिंह इन लोगों ने उन पर लाठी डंडे से वार किया विजय मेहता को छाती में काफी छोटे आई एवं कैली देवी का दाहिना हाथ फ्रैक्चर हो गया इस बात की पता जब उनके परिजनों को चला तो उन्हें थाना लेकर गए उन्होंने इचाक थाना में आवेदन देने का प्रयास किया परंतु थाना में आवेदन नहीं लिया बल्कि यह बोल दिया कि इनको अस्पताल ले जाओ और हॉस्पिटल का एक्सरे करके ले आओ इसके बाद इस पर कार्यवाही होगी विजय प्रसाद मेहता जो की एक पर और एक हाथ से अपाहिज होने के कारण लड़ाई में किसी भी प्रकार का बच बचाव नहीं कर पाए उन्होंने प्रशासन से गुहार लगाई है उन्होंने कहा है प्रशासन नहीं सुनता है तो मैं मजबूरन कोर्ट से कैस करूंगा।
Related Articles
Comments
- No Comments...