क्या रोहित और विराट अगला विश्व कप खेलेंगे? गौतम गंभीर के जवाब से उठे सवाल
- 15-Oct-25 03:49 AM
- 0 likes
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में 5 बड़ी भारतीय पारियां, रोहित शर्मा शीर्ष पर
- 15-Oct-25 03:48 AM
- 0 likes
अपनी भाषा में समाचार चुनने की स्वतंत्रता देश की श्रेष्ठतम समाचार एजेंसी
-भूमि विवाद में मारपीट एक घायलइचाक 5 दिसंबर (आरएनएस)। इचाक थाना क्षेत्र के पारसी गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच आपस में जमकर मारपीट हुई घटना में एक पक्ष के फरीद मियां घायल हो गया जिसका इचाक सीएससी में प्राथमिक उपचार के बाद शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल भेज दिया गया जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है घटना 2 दिसंबर रात की है मामले को लेकर दोनों पक्षों के बीच कई सालों से तनाव व्याप्त है घायल की पत्नी शाहिना खातून ने 3 दिसंबर को थाना में आवेदन देकर अपने गोटिया के नौ लोगों लोगों राबिया बेगम , मोहम्मद इमरान, मोहम्मद इरफान, मोहम्मद इम्तियाज, मोहम्मद समीर, मोहम्मद बाबर, रबूदे खातून, अफसाना खातून, शहनाज अख्तरी और हसीना परवीन पर मारपीट का आरोप लगाया है पुलिस छानबीन में जुटी है सभी आरोपी घर से फरार बताए जा रहे हैं
© Copyright | All Right Reserved At DigitalBuddies