(इचाक)दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट मामला थाना में दर्ज

  • 05-Dec-24 12:00 AM

-भूमि विवाद में मारपीट एक घायलइचाक 5 दिसंबर (आरएनएस)। इचाक थाना क्षेत्र के पारसी गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच आपस में जमकर मारपीट हुई घटना में एक पक्ष के फरीद मियां घायल हो गया जिसका इचाक सीएससी में प्राथमिक उपचार के बाद शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल भेज दिया गया जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है घटना 2 दिसंबर रात की है मामले को लेकर दोनों पक्षों के बीच कई सालों से तनाव व्याप्त है घायल की पत्नी शाहिना खातून ने 3 दिसंबर को थाना में आवेदन देकर अपने गोटिया के नौ लोगों लोगों राबिया बेगम , मोहम्मद इमरान, मोहम्मद इरफान, मोहम्मद इम्तियाज, मोहम्मद समीर, मोहम्मद बाबर, रबूदे खातून, अफसाना खातून, शहनाज अख्तरी और हसीना परवीन पर मारपीट का आरोप लगाया है पुलिस छानबीन में जुटी है सभी आरोपी घर से फरार बताए जा रहे हैं




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment