(इचाक)नाली निर्माण में भारी अनियमितता
- 10-Dec-24 12:00 AM
- 0
- 0
इचाक 10 दिसंबर (आरएनएस)। इचाक प्रखंड के अंतर्गत डाढा पंचायत के बभनी टोला गांव में सरकारी योजना के तहत नवनिर्मित सड़क के किनारे किनारे नाली का निर्माण कराया जा रहा है जिसमें बालू की जगह पर घटिया गुणवत्ता वाली चिकनी मिट्टी वाली बालू का उपयोग किया जा रहा है इस कार्य के दौरान कई ग्रामीण युवाओं ने इस पर सवाल उठाया और उन्हें रोका एवं सही बालू एवं सही सामग्री का इस्तेमाल करने को कहा है अन्यथा वह प्रशासन तक जाएंगे ग्रामीणों ने कहा हम इचाक प्रखंड के सुदूर वर्ती डाढा पंचायत के बभनी टोला का निवासी हैं जो की चारों ओर पहाड़ों से घिरा हुआ है इस वजह से यहां किसी भी तरह की सरकारी मूलभूत सेवाओं से हम वंचित हैं अगर कुछ भी सरकारी सेवाएं हम लोगों को मिलती है तो उसमें भी लोग बंदर बांट कर लेते हैं जिससे हम लोगों का निर्माण अच्छे तरीके से नहीं हो पता है कई वर्षों बाद इस गांव में सड़क का निर्माण हो रहा है साथ ही साथ सरकार नाली का निर्माण भी कर रही है पर ठेकेदार लगातार अपने मनमाने ढंग से कम कर रहे हैं ग्रामीणों ने प्रशासन से उचित कार्य एवं उचित तरीके से कार्य को करने की मांग रखी है
Related Articles
Comments
- No Comments...