(इटारसी)पूर्व विधायक ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा, निर्दलीय लड़ेंगे चुनाव, टिकट कटने से थे नाराज

  • 01-Nov-23 12:00 AM

इटारसी 1 नवंबर (आरएनएस)। नर्मदापुरम जिले की सिवनी मालवा विधानसभा के पूर्व विधायक ओम प्रकाश रघुवंशी ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने 30 अक्टूबर को नामांकन दाखिल किया था। आज कांग्रेस से रिजाइन देने के बाद प्रकाश रघुवंशी ने निर्दलीय चुनाव लडऩे का फैसला लिया है।मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए बगावत कर नामांकन दाखिल करने वाले नेताओं के मान मनौव्वल का दौर जारी है। एमपी में टिकट वितरण के बाद नाराज और पार्टी से बगावत कर चुनावी रण में उतरे नेताओं को मनाने की कोशिश की जा रही है। इस बीच कांग्रेस को एक बड़ा झटका लगा है।दरअसल, पूर्व विधायक ओम प्रकाश रघुवंशी ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने निर्दलीय इलेक्शन लडऩे की बात कही है। आपको बता दें कि 30 अक्टूबर को प्रकाश रघुवंशी ने हजारों की संख्या में अपने समर्थकों के साथ निर्दलीय चुनाव लडऩे की बात कहकर नामांकन दाखिल किया था। वे टिकट नहीं मिलने से नाराज चल रहे थे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment