(ईशानगर/छतरपुर) कुटी धाम से कावड़ यात्रा निकाली,श्री बैजनाथ धाम मंदिर अचट्ट में होगा जलाभिषेक

  • 27-Jul-25 12:00 AM

ईशानगर/छतरपुर, 27 जुलाई (आरएनएस)। नगर में श्रावण मास के उपलक्ष्य में गाजे-बाजे के साथ भाजपा जिला पंचायत सदस्य शशिकांत शुक्ला (छोटू)के नेतृत्व में कावड़ पद यात्रा निकाली गई। सुबह 11 बजे श्री कुटी धाम मंदिर से कावड़ यात्रा की शुरुआत हुई। यात्रा में नगर के बच्चों सहित युवा शामिल हुए। कावड़ यात्रा कारधनियां सरकार पहुंची। जहां पर रात्रि विश्राम व विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।यहां से सुबह श्री बैजनाथ धाम अचट् धाम प्रस्थान करेगी।जल लेकर कावडिय़ों का रास्ते में नगर के कान्हा मार्केट में प्रसादी भक्तों को बांटी गई। यात्रा शाम को 05 बजे नगर पहुंची। यहां जगह-जगह पुष्पवर्षा से स्वागत हुआ।कांवड़ यात्रा में भोलेनाथ के भजनों गाजे-बाजे की धुन पर युवकों ने भोलेनाथ की जयघोष की।कल सुबह कारधनियां सरकार से कांवड़ यात्रा श्री बैजनाथ धाम मंदिर अचट्ट के लिए कांवड़ यात्रा की शुरुआत होगी।इस दौरान सैकड़ों की संख्या में शिव भक्त इस कांवड़ यात्रा में शामिल हुए।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment