(उज्जैन)अहमदाबाद सीरियल बम ब्लास्ट का आरोपी पैरोल पर उज्जैन लाया गया

  • 23-Jun-25 12:00 AM

भाई की बेटी की शादी में शामिल हुआ, उम्रकैद की सजा काट रहा हैज्उज्जैन, आरएनएस, 23, जून। वर्ष 2008 में अहमदाबाद में हुए सीरियल बम ब्लास्ट के दोषी कैदी को पैरोल पर अहमदाबाद (गुजरात) से अपने भाई की बेटी के विवाह में शामिल होने के लिए रविवार सुबह उज्जैन लाया गया। इस बीच शादी वाले घर में शहनाई गूंज रही थी तो बाहर गुजरात और उज्जैन पुलिस का पहरा था जिनकी हर आने-जाने वाले व्यक्ति पर निगाह थी।अहमदाबाद में हुए सीरियल ब्लास्ट में ताउम्र कैद की सजा पा चुके आतंकी मो. शफीक अंसारी को कोर्ट ने पैरोल दी थी जिसके बाद वह अपने भाई की बेटी की शादी में शामिल होने के लिए रविवार सुबह उज्जैन के आगर रोड स्थित विराटनगर पहुंचा था। उसकी निगरानी के लिए गुजरात पुलिस बल भी साथ आया जिसमें दो एसीपी, दो निरीक्षक सहित 16 पुलिसकर्मी शामिल हैं, वहीं उज्जैन पुलिस के 8 जवानों को भी तैनात किया गया। चिमनगंज थाना प्रभारी गजेंद्र पचोरिया ने बताया कि शादी का कार्यक्रम रविवार को निपट गया। सोमवार सुबह आतंकी अंसारी को गुजरात पुलिस वापस अहमदाबाद ले जाएगी।2008 सीरियल ब्लास्ट का दोषी26 जुलाई 2008 अहमदाबाद बम विस्फोट 21 बम विस्फोटों का सीरियल ब्लास्ट था जो 70 मिनट के अंतराल में हुआ था। इसमें 56 लोग मारे गए थे और 200 से अधिक लोग घायल हुए। इस मामले में स्पेशल कोर्ट ने 49 में से 38 दोषियों को फांसी की सुनाई थी। इतिहास में पहला मौका था जब एक साथ इतने दोषियों को फांसी की सजा सुनाई गई थी। इसमें उज्जैन का कमरुद्दीन चांद मोहम्मद नागौरी, आमिल परवेज और सफदर नागौरी भी शामिल था, जबकि 11 दोषियों को आखिरी सांस तक कैद रहने की सजा सुनाई गई जिसमें मो. शफीक अंसारी (उज्जैन) शामिल है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment