(उज्जैन)आपसी विवाद में छोटी मायापुरी में युवक को चाकू मारा, घायल

  • 14-Jul-25 12:00 AM

उज्जैन, आरएनएस, 14, जुलाई। शनिवार की रात एक कार चालक ने युवक को टक्कर मार दी। युवक ने विरोध किया तो विवाद बढऩे पर कार सवारों ने युवक को चाकू मार दिये। घटना एमआर 10 पर पाण्ड्याखेड़ी ओवरब्रिज की है। शनिवार रात करीब 9 बजे हीरामिल चाल निवासी धीरज अकोदिया ब्रिज पर टहल रहे थे। तभी पीछे से आ रही टाटा इंडिका कार ने उन्हें टक्कर मार दी। बाद में दोनों पक्षों में विवाद हुआ तो कार में बैठे दो लोगों ने उन्हें पीठ और हाथ पर चाकू मार दिये। धीरज का चरक जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment