(उज्जैन)उज्जैन उत्तर से माया त्रिवेदी को टिकट मिलते ही कई जगह पुतले जलाए गए

  • 15-Oct-23 12:00 AM

उज्जैन 15 अक्टूबर (आरएनएस)। मप्र विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने 144 उम्मीदवारों की पहली सूची रविवार को जारी कर दी है। उज्जैन उत्तर से पार्षद माया त्रिवेदी को टिकट मिलने के बाद शहर में कई जगह पर उनका विरोध शुरू हो गया और देखते ही देखते शहर के कई स्थानों पर पुतले जलाकर विरोध प्रदर्शन हुआ।उज्जैन उत्तर से प्रत्याशी बनाई गई माया त्रिवेदी का पांच जगह पर पुतले जलाकर विरोध प्रदर्शन किया गया। कंठाल चौराहे पर दर्शन ठाकुर ने समर्थकों के साथ पुतला जलाया तो वहीं कोयला फाटक पर महिलाओं ने माया त्रिवेदी का पुतला फुक दिया साथ ही 5 नम्बर नाका कांग्रेस कार्यालय पर भी पुतले फूंके गए।कांग्रेस कार्यालय पर बड़ी संख्या में एकत्रित हुए कार्यकर्ताओं ने माया त्रिवेदी के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए पुतला फूंक दिया। कार्यकर्ताओं का आरोप है की माया त्रिवेदी 2018 में कांग्रेस से बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़ा था जिससे पार्टी को काफी नुकसान उठाना पड़ा था। अब पार्टी से बगावत करने वालों को टिकट दिया जा रहा है। कोई भी कार्यकर्ता माया त्रिवेदी के लिए काम नहीं करेगा।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment