(उज्जैन)उज्जैन में कंप्यूटर बाबा की गो माता बचाओ यात्रा का समापन हुआ
- 12-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
उज्जैन 12 अक्टूबर (आरएनएस)। महामंडलेश्वर कंप्यूटर बाबा द्वारा 26 सितंबर 2023 से चित्रकूट से गो माता बचाओ यात्रा निकाली गई, जिसका समापन उज्जैन में हुई। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह ने पहले मां शिप्रा का पूजन-अर्चन कर उन्हें चुनरी ओढ़ाई और उसके बाद केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि ईडी और सीबीआई केंद्र सरकार के ऐसे राजनीतिक हथियार हैं जिससे इन्होंने अनेक सरकारें गिरा दीं। जनता प्रदेशों में सरकारों को चुनती है और ईडी, आईटी और सीबीआई झूठ कैसे बनाते हैं जिससे अनेक प्रदेशों मे सरकार गिरा दी जाती हैं। दिग्विजय ने कहा कि मैं इस बात को कहना चाहता हूं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि अजीत पवार ने करोड़ों का घोटाला किया है, लेकिन तीन दिन बाद वे उन्हीं की सरकार में उपमुख्यमंत्री बन जाते हैं आखिर यह क्या है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ग्यारंटी पर हमें कोई भरोसा नहीं है। भारतीय जनता पार्टी काला धन वापस लाने के नाम पर केंद्र में आई थी, लेकिन उनके शासनकाल में काला धन तो विदेशों से भारत नहीं आया उल्टा उन्हीं के लोग देश का हजारों करोड़ों रुपया लेकर विदेश में चले गए। जो आज तक लौटकर नहीं आए और ना ही इस रुपये वसूलने की कोई कार्रवाई की गई। मोदी जी सिर्फ कॉर्पोरेट लोगों का भला करते हैं गरीबों से लूट रहे हैं और धर्म के नाम पर उन्हें गुमराह कर रहे हैं। पूर्व सीएम ने पीएफआई पर की जा रही छापमार कार्रवाई पर कहा कि पीएफआई पर कोई आरोप है तो छापे से हमें कोई आपत्ति नहीं लेकिन देखने में आ रहा है कि जहां भी छापा मारा जाता है 97त्न मामले झूठ ही पाए जाते हैं। इस्राइल और हमास के युद्ध के बीच केंद्र सरकार द्वारा इस्राइल को समर्थन दिए जाने पर आपने कहा कि कांग्रेस हमेशा से आतंकवादी गतिविधियों और हिंसा के खिलाफ रही है। हमने कभी इसका समर्थन नहीं किया। विवाद इस्राइल और हमास के बीच है तो उन्हीं को सुलझाना चाहिए। महाकाल दर्शन की सशुल्क दर्शन व्यवस्था पर भी दिग्विजय सिंह ने कहा कि प्रदेश में जब कांग्रेस की सरकार आएगी तो सभी के लिए एक समान निशुल्क दर्शन की व्यवस्था होगी। एट्रोसिटी एक्ट के बारे में आपने बताया कि कांग्रेस इस एक्ट को खत्म करना नहीं चाहती है क्योंकि इस एक्ट का लाभ जिन जाति वर्ग के लोगों को मिल रहा है उन्होंने काफी संघर्ष झेले हैं।
Related Articles
Comments
- No Comments...