(उज्जैन)उज्जैन से घर लौट रहे पिता-पुत्र को बाइक सवार ने मारी टक्कर

  • 23-Jun-25 12:00 AM

गंभीर हालत में पिता को इंदौर रैफर कियाउज्जैन, आरएनएस, 23, जून। उज्जैन से अपने घर साबूखेड़ी लौट रहे पिता-पुत्र की बाइक को अन्य मोटरसाइकिल सवार ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी जिससे दोनों घायल हो गए। उन्हें तत्काल चरक अस्पताल लाया गया जहां पिता की हालत गंभीर होने पर इंदौर रैफर कर दिया, जबकि बेटे का इलाज चल रहा है।घायलों के नाम मुकेश कसुमरिया और उनका 12 साल का बेटा लखन है जो कायथा और विजयगंज मंडी के बीच साबूखेड़ी के रहने वाले हैं। लखन की बुआ रीना ने बताया कि पिता और पुत्र दोनों शनिवार को किसी काम से उज्जैन आए थे। काम खत्म होने के बाद दोपहर में बाइक से दोनों घर लौट रहे थे तभी पीछे से तेज रफ्तार में आए बाइक सवार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी जिससे पिता और पुत्र घायल हो गए।घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई और एम्बुलेंस की मदद से दोनों को अस्पताल लाया जहां प्राथमिक इलाज के बाद मुकेश कसुमरिया को इंदौर रैफर कर दिया गया, जबकि लखन का चरक अस्पताल में ही इलाज चल रहा है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment