(उज्जैन)कर्मचारी ने ही मोबाइल चोरी कर किए थे 79 हजार रुपए ट्रांसफर, पुलिस ने पकड़ा
- 30-Jun-25 12:00 AM
- 0
- 0
मोबाइल और नकदी भी बरामद, आरोपी को जेल भेजाउज्जैन, आरएनएस, 30, जून। जिले में आदतन अपराधियों, अवैध शराब, अवैध हथियार रखने वाले एवं गुंडे-बदमाशों के खिलाफ एसपी के निर्देश पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में पुलिस ने ऑनलाइन दुकान संचालक का मोबाइल चुराकर 79 हजार रुपए ट्रांसफर करने के मामले में कर्मचारी को गिरफ्तार कर उससे मोबाइल और 70 हजार कैश जब्त किया। इसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया जहां से एक दिन के रिमांड पर सौंपा गया। अवधि पूरी होने के बाद आरोपी को फिर कोर्ट में पेश किया जहां से उसे उपजेल भेज दिया गया।पुलिस ने बताया कि 24 जून को फरियादी भारत सिंह पिता जसवंत सिंह पंवार निवासी ग्राम भडसिम्मा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उसकी ऑनलाइन दुकान पर कार्यरत कर्मचारी गोवर्धन पिता अंतरसिंह मालवीय निवासी भडसिम्मा ने उसका मोबाइल चोरी कर उसमें से 79 हजार रुपए की राशि ट्रांसफर कर ली है।फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया और कार्रवाई करते हुए गोवर्धन मालवीय को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से चोरी गया मोबाइल फोन तथा 70 रुपए कैश जब्त की गई। उसे कोर्ट में पेश किया जहां से एक दिन के रिमांड पर पुलिस को सौंपा गया। रिमांड अवधि पूरी होने के बाद पुलिस ने आरोपी को फिर कोर्ट में पेश किया जहां से उसे उपजेल तराना भेज दिया गया।
Related Articles
Comments
- No Comments...

