(उज्जैन)कोयला फाटक चौराहे पर ऑटो ने वृद्ध को टक्कर मारी, पैर में लगाने पड़े टांके

  • 25-Sep-25 12:00 AM

उज्जैन, आरएनएस, 25, सितम्बर। ऑटो ने एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे वृद्ध को कोयला फाटक चौराहे पर गुरुवार सुबह टक्कर मार दी जिससे उनके पैर में चोट लगी। बेटा उन्हें लेकर चरक अस्पताल पहुंचा जहां उनके पैर में टांके लगाने पड़े। अब्दालपुरा में रहने वाले 71 वर्षीय गंगेश तिवारी अपने बेटे सतीश के साथ गुरुवार सुबह कोठी रोड तरणताल के समीप आयोजित पुण्यतिथि के कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। वह ट्रैफिक सिग्नल पर खड़े, लाइट ग्रीन होने पर जैसे ही वह चले उन्हें ऑटो ने टक्कर मार दी जिससे वह उनके पैर में चोट लग गई। बेटा सतीश उन्हें लेकर चरक अस्पताल पहुंचा जहां पैर में टांके लगाने पड़े।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment