(उज्जैन)गुरुवारिया हाट में किसी दिन हो सकता है बड़ा हादसा

  • 13-Jun-25 12:00 AM

हादसे को टालें: लोगों का कहना है, कलेक्टर और निगमायुक्त गुरुवार की शाम को दौरा करेंलोगोंं का आरोप- नगर निगम को मतलब है सिर्फ उगाही सेकेशव नगर की ओर से आने वाले वाहन मुसीबत बनेंगेरोटरी से होकर आने वाले वाहनों से दशहत में रहते हैं सब्जी वालेउज्जैन, आरएनएस, 13, जून। वाहन चालकों का गति पर नियंत्रण नहीं हैं। शहर में और आसपास हादसे हो रहे हैं। शहर के गुरुवारिया हाट पर भी संकट के बादल मंडरा रहे हैं। महाकाल लोक बनने के बाद यातायात का पूरा दबाव इसी इलाके में है, वहीं सडक़ पर हाट लग रहा है। लोगों की बढ़ती संख्या को देखते हुए व्यापारियों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। नंदी परिसर में लगने वाले हाट का विस्तार होता जा रहा है।नगर निगम के जिम्मेदार नए व्यापारियों को हटाने के बजाए रसीद काटने पर ध्यान दे रहे हैं। लोगों का कहना है कि यह हाट संभावित हादसे के मुहाने पर है। यदि समय रहते ध्यान नहीं दिया तो जिस तरह बडऩगर में फायर ब्रिगेड के वाहन से राह चलते लोगों की मौत हुई है, ऐसा हादसा यहां भी हो सकता है। लोगों की बातों में इसलिए भी दम है क्योंकि वाहन सब्जी बेचने वालों और खरीदारों के बीच में से होकर गुजरते हैं। लोगों का कहना है कि कलेक्टर और निगमायुक्त गुरुवार की शाम को हाट का दौरा करें। उन्हें पता चलेगा कि यहां हालात कैसे बनते हैं।केशव नगर से आते हैं वाहननीलगंगा चौराहे से होते हुए वाहन केशव नगर पार कर आगे बढ़ते हैं, यहीं सड़क के दोनों किनारों पर सब्जी वाले और अन्य सामान बेचने वाले बैठते हैं। वाहन इसी रास्ते से शिप्रा ढाबे की तरफ बढ़ते हैं। लोगों का कहना है कि यह खतरनाक मोड़ है। किसी दिन केशव नगर से आने वाले वाहन का संतुलन बिगड़ गया या बे्रक फेल हो गया तो सोच लीजिए कि कितने लोग हताहत होंगे।इसी रास्ते पर हुए हैं हादसेखाद्य सामग्री की दुकान लगाने वाले सुरेश योगी, सब्जी बेचने वाले नंदलाल वर्मा ने बताया कि उनकी आंखों के सामने चार-पांच हादसे हो चुके हैं। कार चालकों ने पैदल चलने वालों को टक्कर मारी है। एक बार साइकिल चालक भी टकराया था। उन्होंने कहा कि इस रास्ते से दुकान लगाने वालों को हटाना चाहिए।निगमायुक्त हैं दिल्ली मेंहाट की व्यवस्था नगर निगम द्वारा संभाली जाती है। इस संबंध में नगर निगम आयुक्त आशीष पाठक से बात करने की कोशिश की गई, पता चला कि वे दिल्ली में हैं। किसी मीटिंग में शामिल होने गए हैं। बहरहाल, वे अगले गुरुवार को अपनी टीम के साथ दौरा कर सकते हैं।इस तरह हुए हैं हादसेलाल गेट के पास कार चालक का संतुलन बिगड़ा और बाइक सवार को टक्कर मारी। माल गोदाम के सामने डस्टर गाड़ी का संतुलन बिगड़ा, गाड़ी डिवाइडर पर चढ़ गई। कुछ ही दिन बाद दूसरी गाड़ी इसी डिवाइडर पर चढ़ी। चिमनगंज मंडी इलाके में कार का संतुलन बिगड़ा और वह डिवाइडर पर चढ़ गई। विक्रम नगर स्टेशन के पास कार का संतुलन बिगड़ा कार दीवार से टकरा गई। दिल्ली के युवकों का कार का संतुलन बिगड़ा एक की मौत हुई।पुलिस बैरिकेड़्स लगाकर डायवर्ट करती हैलोगों का कहना है कि लाल गेट से आने वाले वाहनों को रोटरी के पास यातायात पुलिस द्वारा रोक लिया जाता है। वाहन चालकों को मंदिर की ओर से घुमा कर पुल के नीचे से आगे बढ़ाया जाता है। यहीं पर सब्जी के अलावा मसाले, दाल और फल वाले दुकान लगाते हैं। नतीजतन यहां हादसे की संभावना बनी रहती है।रोटरी से होकर आगे बढ़ते हैं वाहनकहते हैं न, करेला ऊपर से नीम चढ़ा। यातायात पुलिस रोटरी के पास से वाहनों को केशव नगर की ओर जाने के लिए इसी मार्ग से आगे बढ़ाती है, यहीं पर बड़ी संख्या में सब्जी वाले बैठते हैं। सब्जी खरीदने आए नितिन बिलोने, राहुल चौहान, डॉ. राजेश चंद्रावत, हेमराज गौड़, राकेश श्रीवास्तव ने कहा कि यहां कभी भी हादसा हो सकता है।मै दिखवाता हूंएसपी प्रदीप शर्मा ने कहा कि हाट बाजार को लेकर वे यातायात प्रभारी से चर्चा करेंगे। क्या बेहतर हो सकता है किया जाएगा। लोगों की जान माल की रक्षा करना पुलिस का काम है, हम व्यवस्था बनाने की पुरजोर कोशिश करेंगे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment