(उज्जैन)घट्टिया में खुली डीपी की चपेट में आए मजदूर ने तोड़ा दम

  • 31-Jul-25 12:00 AM

उज्जैन, आरएनएस, 31, जुलाई। घट्टिया के दुर्गाकॉलोनी में एक मजदूर की बिजली की खुली डीपी की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक बुधवार शाम को दुर्गाकॉलोनी का शंकरलाल पिता रतनलाल सोलंकी उम्र 40 वर्ष किसी काम से बाजार की ओर जा रहा था। तभी रास्ते में उसके घर के सामने लगी खुली विद्युत डीपी में करंट फैलने से शंकरलाल उसकी चपेट में आ गया। जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। मौके पर मौजूद उसके 12 साल के बेटे ने मदद के लिए लोगों को बुलाया और विद्युत सप्लाई रुकवाकर शंकरलाल के शव को वहां से निकाला गया।गुरुवार सुबह जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। घटना से ग्रामीणों में आक्रोश है। जिला अस्पताल में मौजूद शंकरलाल के परिजन व ग्रामीणों ने बताया कि खुली डीपी को बंद करने के लिए कई बार बिजली विभाग को बताया गया है, लेकिन ध्यान नहीं दिया। इस कारण अब ये हादसा हो गया और एक व्यक्ति को अपनी जान गंवानी पड़ी।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment