(उज्जैन)घर में घुसकर वृद्ध को पीटा
- 18-Jul-25 12:00 AM
- 0
- 0
उज्जैन, आरएनएस, 18, जुलाई। इंगोरिया थाना क्षेत्र के ग्राम दंगवाड़ा में वृद्ध के साथ कुछ लोगों ने बीती रात घर में घुसकर जमकर मारपीट की जिसमें वह घायल हो गया। परिजनों ने उन्हें चरक अस्पताल में भर्ती करवाया है।घायल तेजराम पिता वर्दीराम सोलंकी (60) निवासी ग्राम दंगवाड़ा ने बताया कि गांव में पट्टे की जमीन पर उनका मकान बना है जिसे खाली करवाने की बात पर वहां कॉलोनी काट रहे जुझार केवट और उसके साथियों ने गुरुवार रात करीब 9 बजे घर में घुसकर मारपीट की जिससे वह लहूलुहान हो गए। परिजनों ने उन्हें चरक अस्पताल में भर्ती करवाया।
Related Articles
Comments
- No Comments...