(उज्जैन)चामुंडा माता चौराहा पर बस मंदिर में घुसी साइन बोर्ड चकनाचूर, बाल-बाल बचे श्रद्धालु
- 10-Jun-25 12:00 AM
- 0
- 0
उज्जैन, आरएनएस, 10, जून। चामुंडा माता चौराहे पर मंगलवार को बड़ा हादसा टल गया। सुबह एक बस अनियंत्रित होकर मंदिर की दीवार में घुस गई। शुक्र रहा कि कोई श्रद्धालु हताहत नहीं हुआ।हादसे से मंदिर का साइन बोर्ड चकनाचूर हो गया। एक टू-व्हीलर भी क्षतिग्रस्त हो गया। एक ई-रिक्शा में भी डेंट लगा हैमंदिर के सेवक रणधीर धुरिया ने बताया कि ड्राइवर बस की सफाई कर रहा था। इस दौरान उसने बस रिवर्स ली तो यह अनियंत्रित हो गई। इस वजह से हादसा हो गया। इसके बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। गनीमत रही कि सुबह का समय होने से ज्यादा श्रद्धालु मंदिर में नहीं थे इसलिए कोई हताहत नहीं हुआ। समाचार लिखे जाने तक देवासगेट थाने में कोई प्रकरण दर्ज नहीं हुआ था।
Related Articles
Comments
- No Comments...