(उज्जैन)तेज रफ्तार कार ने दो बाइक को लिया चपेट में, दो दंपत्ति की हुई मौत
- 25-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
-हादसे में बाइक हुई चलकर खाक-सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची मौके पर-सभी को भेजा अस्पतालउज्जैन 25 अक्टूबर (आरएनएस)। बुधवार को तेज रफ्तार करने दो बाइक वालों को जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना में दो दंपत्ति की मौत हो गई है। टक्कर लगते ही एक बाइक में आग लगी और वह जलकर खाक हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। सभी को अस्पताल भेजा गया है।-दुर्घटना स्थल पर लोगों की भीड़भैरवगढ़ थाना प्रभारी जगदीश गोयल ने बताया कि विनोद पिता रघुनाथ निवासी ग्राम लेकोडा आंजना उन्हेल अपनी अर्टिगा कार क्रमांक एमपी 13 सीडी 4296 से शराब के नशे में भैरवगढ़ से उन्हेल जा रहा था। इस दौरान चकरावदा में गोयला गांव के समीप सामने से आ रही दो मोटर साइकिलों को टक्कर मार दी। इसके बाद कार भी पलट कर खेत में जा गिरी। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस को सूचना दी गई।-माकड़ौन के दंपति की मौतहादसे में पिपलोदा बागला से अपनी ससुराल से घर लौट रहे मुंशी पिता मुनीर खान निवासी माकडोन व उसकी पत्नी जुबेदा की मौके पर ही मौत हो गई।-कुंडला निवासी दंपति की भी हुई मौतजबकि दूसरी बाइक पर सवार जसवंत पिता ओम लखेरा व उसकी पत्नी निर्मला निवासी ग्राम कुंडला की भी मौत हो गई। दुर्घटना में जसवंत की बाइक जलकर खाक हो गई, जबकि कार चालक विनोद गंभीर रूप से घायल है। उपचार के लिए उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने सभी शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं।
Related Articles
Comments
- No Comments...