(उज्जैन)धुत हो गया डिप्टी कमिश्नर का ड्राइवर, दोस्त ने दौड़ाई सडक़ पर सरकारी गाड़ी
- 09-Jun-25 12:00 AM
- 0
- 0
पुलिस ने धेराबंदी कर शंकरपुर खदान के पास धरदबोचा, चालान कर छोड़ी गाड़ीउज्जैन, आरएनएस, 09, जून। पंवासा में रविवार रात नगरनिगम के डिप्टी कमिश्रर मनोज मोरे का ड्राइवर नशे में धुत हो गया। उसका दोस्त नशे में धुत होकर हूटर बजाते हुए सरकारी गाड़ी दौड़ाने लगा। गश्त कर रही सब इंस्पेक्टर ने उसे रोकने की कोशिश की तो उसने तेज रफ्तार से गाड़ी दौड़ा दी। ऐसे में पुलिस की बाकी टीम ने चारों तरफ से घेर कर कार रुकवा ली और पंवासा थाने में जमा कर दी।पंवासा का रहने वाला विकास उर्फ रोहित डिप्टी कमिश्नर मनोज मोरे का वाहन क्रमांक एमपी 13जेड एल 5260 चलाता है। रविवार रात वह घर पहुंचा तो दोस्त इरफान और एक नाबालिग आ गया। तीनों ने गाड़ी में ही शराब पीनी शुरू कर दी। विकास पर नशा इतना चढ़ गया कि वह वाहन में पीछे जाकर लेट गया। ऐसे में इरफान ने वाहन की कमान अपने पास रख ली और तेज गति से वाहन दौड़ाने लगा। उसने गाड़ी का हूटर बजाना शुरू कर दिया और तेज रफ्तार पकड़ ली। हालत यह हो गए कि लोगा घबरा गए।एएसआई ने रोका तो भगा ली गाड़ी, गश्ती टीम ने पकड़ाएएसआई सावित्री कटारा रात्रि गश्त पर थीं, उन्होंने जब खाली सडक़ पर तेज रफ्तार में हूटर बजाता सरकारी वाहन देखा तो उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन इरफान ने गाड़ी रोकने के बजाय वाहन तेज गति से शंकरपुरा की तरफ दौड़ा दिया। ऐसे में एएसआई ने रात्रि गश्त पर मौजूद सीएसपी सुमित अग्रवाल को सूचना दी तो वह भी टीम के साथ गाड़ी की तलाश में पहुंचे। शंकरपुर खदान के पास गाड़ी को रोक लिया गया। वाहन को पंवासा थाने लाया गया। यहां चालानी कार्रवाई की गई। इस संबंध में सीएसपी सुमित अग्रवाल से चर्चा की कोशिश की हालांकि उनसे बात नहीं हो पाई
Related Articles
Comments
- No Comments...