(उज्जैन)नगर निगम ने हरसिद्धि माता मंदिर के सामने से अतिक्रमण हटाया
- 03-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
उज्जैन 3 अक्टूबर (आरएनएस)। महाकाल मंदिर के पास दीवार गिरने के कारण फूल प्रसादी बेचने वाले दो लोंगो की मौत के बाद नगर निगम और पुलिस टीम ने मिलकर गुरुवार को हरसिद्धि माता मंदिर के सामने से बड़े क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त करा लिया। कई दुकानें, ठेले, गुमठियों को नगर निगम की टीम ने जब्त कर लिया। रास्ता पूरी तरह से खुला हुआ दिखने लगा है।नगर निगम की टीम ने हरसिद्धि माता मंदिर से राम मंदिर तक बड़ी कार्रवाई करते हुए ठेले, गुमठी, अवैध दुकानें सख्ती से हटा दीं। सीएसपी ओम प्रकाश मिश्रा ने बताया कि कई दिनों से सड़कों पर कब्जा और अतिक्रमण कर बैठे लोगों ने पूरे रास्ते को जाम कर रखा था। कई लोगों ने घर के सामने दुकानें किराए पर दे रखी थीं। कुछ ने शेड बाहर कर अतिक्रमण किया था तो कुछ भिक्षुक ने आम लोगों के बैठने की जगह पर कब्जा कर लिया था। इसके चलते राहगीर और गाडिय़ों को निकलने में काफी परेशानी होती थी, जिससे जाम की स्थिति निर्मित होती थी।
Related Articles
Comments
- No Comments...