(उज्जैन)निकास चौराहे तक ट्रेस हुए मोबाइल चोर

  • 21-Sep-25 12:00 AM

अरिहंत टेलीकॉम से चुराए थे 30 लाख के मोबाइल संदिग्धों से खाराकुआं पुलिस कर रही है पूछताछउज्जैन, आरएनएस, 21, सितम्बर। नईसडक़ पर 30 लाख रुपए के मोबाइल चोरी की घटना में पुलिस अब सीसीटीवी की मदद से बदमाशों का पीछा कर रही है। रात 2 बजे बदमाश निकास चौराहे तक ट्रेस हुए हैं। मामले में पुलिस ने 14-15 संदिग्धों को हिरासत में लिया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है। जांच में पता चला है कि चोर ऑटो से आए थे। पुलिस ने बाहरी गैंग के शामिल होने की संभावना जताई है।खाराकुआ टीआई राजकुमार मालवीय ने बताया घटना शनिवार तडक़े 3 से 4 बजे के बीच की है। आसपास के सीसीटीवी में 5 से 6 बदमाश दिखाई दे रहे हैं। रात 2 बजे तक पुलिस इस काम में लगी रही। बदमाशों की लोकेशन निकास चौराहा तक ट्रेस हुई है। रविवार को भी सर्चिंग चलेगी।अरिहंत टेलिकॉम मेें हुई थी चोरी की वारदात: नई सडक़ पर शुक्रवार-शनिवार रात अरिहंत टेलिकॉम में चोरी की वारदात हो गई थी। बदमाश शनिवार तडक़े करीब 3 बजे ताला तोडऩे के बाद बाद शटर उचका कर दुकान में घुसे थे और 30 लाख रुपए की कीमत के मोबाइल चुराकर ले गये। नानाखेड़ा क्षेत्र में रहने वाले दुकान संचालक अजय जैन शनिवार सुबह 11 बजे दुकान पहुंचे तो उन्हेें ताला टूटे दिखे। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस के साथ दुकान का शटर खोला तो अंदर मोबाइल के खाली बॉक्स दिखाई दिए। यहां से बदमाशों ने करीब 30 लाख से अधिक के मोबाइल चोरी कर लिए थे।नाराज व्यापारियों ने किया था चक्काजामअरिहंत टेलिकॉम में चोरी का पता लगते ही नई सड़क क्षेत्र के व्यापारी मौके पर जमा हो गए और हो गये। चोरी की इतनी बड़ी वारदात को सुनकर व्यापारियों का आक्रोश बढ़ गया और उन्होंने नई सड़क पर चक्काजाम कर दिया। व्यापारियों का कहना था कि पिछले तीन माह में चोरी की चार वारदाते हो चुकी है। इसके पहले शू पाइंट, सांवरिया मोबाइल में भी चोरी हो चुकी है। चक्काजाम की खबर मिलने पर सीएसपी राहुल देशमुख मौके पर पहुंचे। उन्होंने जल्दी ही बदमाशों का पता लगाकर गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया, उसके बाद व्यापारियों ने चक्काजाम समाप्त किया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment