(उज्जैन)पत्नी की ईंट से सिर कुचलकर हत्या, शराबी पति हिरासत में

  • 29-Nov-24 12:00 AM

उज्जैन, आरएनएस, 29, नवम्बर। शराबी पति से तंग आकर पत्नी मायके में स्वयं का मकान बनाकर बेटों के साथ रहने लगी। पति को यह बात अच्छी नहीं लगी और बुधवार रात वह अपने दोस्तों के साथ शराब पीकर महिला के घर पहुंचा व ईंट से सिर कुचलकर उसकी हत्या कर दी।घट्टिया थाना पुलिस ने पति के खिलाफ केस दर्ज कर उसे हिरासत में लिया है। टीआई डी.एल. दसोरिया ने बताया कि ग्राम बिहारिया में रहने वाली 50 वर्षीय रामकन्या पति मोहन वर्मा की सिर कुचली लाश घर में पड़ी होने की सूचना थाने पर मिली थी। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर महिला का शव बरामद किया और उसके परिजनों से पूछताछ की जिसमें पता चला कि रामकन्या का पति मोहन पिता भेरू वर्मा निवासी महिदपुर दिव्यांग है और शराब पीने का आदी है।उसके द्वारा शराब पीकर आए दिन विवाद और मारपीट किए जाने से तंग आकर रामकन्या 3 वर्ष पहले उसे छोड़कर बच्चों के साथ मायके आ गई थी।यहीं पर उसने अपना घर बनाया और रहने लगी। रामकन्या की दो बेटियां व दो बेटे हैं। टीआई दसोरिया के अनुसार बुधवार रात करीब 10-11 बजे मोहन वर्मा अपने साथियों के साथ रामकन्या के घर आया था। वह हमेशा की तरह शराब के नशे में धुत्त था। उसने रामकन्या से विवाद किया और ईंट से सिर कुचलकर उसकी हत्या कर दी। पति को हिरासत में लेकर उसके साथियों के बारे में पूछताछ की जा रही है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment