(उज्जैन)पत्नी से कहा आ रहा हूं मैं फिर मिली मौत की खबर
- 18-Jul-25 12:00 AM
- 0
- 0
चिंतामन रोड पर कंचनबाग के सामने हादसाउज्जैन, आरएनएस, 18, जुलाई। चिंतामन रोड पर कंचनबाग के सामने बीती रात अज्ञात वाहन ने दोस्तों से मिलकर घर जा रहे बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। शुक्रवार सुबह पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।मृतक का नाम आकाश पिता राकेश कुमार पारीख (26) निवासी आलोट है। वह अपनी पत्नी श्वेता के चैकअप के लिए उसे लेकर गुरुवार सुबह मक्सी रोड स्थित ससुराल आया था। उसके पिता राकेश पारीख ने बताया कि वह पहले नानाखेड़ा स्थित स्पंदन फाइनेंस में काम करता था लेकिन डेढ़ माह पहले नौकरी से रिजाइन कर दिया था। इसके बाद आकाश चाय पत्ती के मसाले का बिजनेस करने लगा था।गुरुवार शाम को फाइनेंस कंपनी से जुड़े दोस्तों ने उसे मिलने बुलाया था। उनसे मिलकर वह बाइक से वापस लौट रहा था तभी रात करीब 10 बजे कंचन बाग के सामने अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी जिससे मौके पर ही आकाश की मौत हो गई। शुक्रवार सुबह पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। मृतक के पिता राकेश का कहना है कि घटनास्थल पर आकाश की बाइक नहीं मिली, उसकी जगह दूसरी बाइक खड़ी थी।पत्नी से कहा था आ रहा हूंमृतक के पिता राकेश ने बताया कि आकाश की रात 9.58 बजे पत्नी श्वेता से कॉल पर बात हुई थी तब उसने कहा था कि वह घर आ रहा है, लेकिन उसके करीब 10 मिनट बाद 10.10 बजे उन्हें आकाश के एक्सीडेंट की सूचना मिली। बेटे के मौत से परिजनों पर दु:खों का पहाड़ टूट पड़ा है। उनकी आंखों से आंसू थम नहीं रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...