(उज्जैन)पहले कार से टक्कर मारी विवाद हुआ तो चाकू मारे

  • 14-Jul-25 12:00 AM

आपसी विवाद में छोटी मायापुरी में युवक को चाकू मारा, घायलउज्जैन, आरएनएस, 14, जुलाई। छोटी मायापुरी में शनिवार रात को एक युवक पर पड़ोसियों ने हमला कर उसे चाकू मारकर घायल कर दिया। चिमनगंज पुलिस के अनुसार छोटी मायापुरी निवासी तेजबाई पति भेरूलाल सूर्यवंशी ने रिपोर्ट लिखाई है कि रविवार रात करीब साढ़े आठ बजे पड़ोसी कृष्णा पिता दिलीप रायकवार ने उनके साथ झगड़ा किया और बेटे सोहन सूर्यवंशी को चाकू मारकर घायल कर दिया। बताया जा रहा है कि लेनदेन के विवाद मेें घटना हुई है। घायल सोहन का चरक जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment