(उज्जैन)पीपली नाका लाइव : चौड़ीकरण हो लेकिन हमारे घर-दुकान भी बचे रहें
- 30-Jul-25 12:00 AM
- 0
- 0
शहर के पहले सिक्सलेन को लेकर रहवासियों ने रैली निकाली, कारोबार रखा बंदउज्जैन, आरएनएस, 30, जुलाई। शहर का पहला सिक्स लेन पिपलीनाका से भैरवगढ़ तक बनाया जा रहा है। जिससे क्षेत्र के करीब 13 हजार लोग प्रभावित हो रहे हैं। रहवासी चौड़ीकरण तो चाहते हैं, लेकिन उनकी दुकान और घर बचे रहें। इस क्षेत्र को भाजपा का गढ़ माना जाता है। भाजपा पार्षद, पूर्व पार्षद और संगठन से जुड़े पदाधिकारियों के मकान-दुकान भी सिक्सलेन के दायरे में आ रहे हैं। रहवासियों ने बुधवार को अपनी दुकानेें बंद रखीं और दोपहर में क्षेत्र में ही रैली निकाली। दोपहर बाद अधिकारी ज्ञापन लेने पीपलीनाका चौराहा पहुंचे।पिपलीनाका से भैरवगढ़ के बीच बन रहे सिक्स लेन मार्ग में सडक़ को 45 मीटर (150 फीट) चौड़ा करने की प्लानिंग है। जबकि रहवासियों का कहना है कि 18 से 24 मीटर सडक़ चौड़ी करने से भी काम हो सकता है। सडक़ 45 मीटर चौड़ी करने के प्रयास मेें हमारे मकान खत्म हो जाएंगे, व्यवसाय चौपट हो जाएगा।गौरतलब है कि सिक्सलेन के लिए पिपली नाका क्षेत्र में जो तोडफ़ोड होगी उसमें भाजपा समर्थित लोग ही प्रभावित हो रहे हैं। इनमें वर्तमान पार्षद, पूर्व पार्षद, 4 बूथ अध्यक्ष व संगठन से जुड़े पदाधिकारी भी हैं। हर चुनाव में भाजपा को इस क्षेत्र से लीड मिली है। इधर, खबर है कि इस संबंध में क्षेत्रीय रहवासियों ने समाजसेवी नारायण यादव से भी मुलाकात की और रोड की चौड़ाई कम करवाने का निवेदन किया। पार्षद हेमंत गेहलोत ने बताया कि जब योजना बनाई जा रही थी तभी से हम लोग इंकार कर रहे हैं, लेकिन जिम्मेदारों ने योजना बना ली। अगर रोड 45 मीटर का बनाया जाता है तो कई रहवासियों के मकान-दुकान खत्म हो जाएंगे।
Related Articles
Comments
- No Comments...