(उज्जैन)पुरानी रंजिश में नाबालिग को घेरकर किया चाकू से हमल
- 02-Jul-25 12:00 AM
- 0
- 0
उज्जैन, आरएनएस, 02, जुलाई। मौसी के घर गए नाबालिग पर पुरानी रंजिश में घेरकर चाकू से हमला किया गया। उसे चरक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। चिमनगंज मंडी पुलिस के अनुसार 15 वर्षीय कोट मोहल्ला निवासी अल्वेश पिता मोहम्मद शकील मोहर्रम का घोड़ा देखने के लिए आगर रोड स्थित अपने मौसी के यहां गया था। देर रात पुरानी रंजिश में छैनू के भतीजे (नाम नहीं मालूम) और दो अन्य साथियों ने उसे घेर लिया। पहले उन्होंने इसके साथ मारपीट की।इसके बाद चाकू से हमला कर दिया। हमला करने के बाद तीनों बदमाश वहां से भाग निकले। किसी तरह उसने अपनी मौसी को सूचना भिजवाई। परिजन उसे चरक अस्पताल लेकर आए। पुलिस ने बताया कि अल्वेश के बयान ले लिए हैं। मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल यह हमला पुरानी रंजिश को लेकर किया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।
Related Articles
Comments
- No Comments...