(उज्जैन)प्लॉट को लेकर पार्षद ने वृद्ध को पटक-पटककर पीटा
- 09-Jun-25 12:00 AM
- 0
- 0
प्लॉट को लेकर हुआ विवाद, घायल का आरोप- आधे घंटे पड़ा रहा लेकिन माधवनगर पुलिस ने नहीं लिखी रिपोर्टउज्जैन, आरएनएस, 09, जून। प्लॉट की रजिस्ट्री की बात को लेकर वार्ड क्रमांक 39के पार्षद ने इंदौर निवासी 70 साल के वृद्ध के साथ रविवार को जमकर मारपीट की जिसमें वृद्ध घायल हो गया। उन्हें चरक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घायल ने आरोप लगाया है कि माधवनगर पुलिस ने उनकी रिपोर्ट नहीं लिखी।घायल का नाम हीरालाल गौड़ पिता हरि गौड़ निवासी लाल गली, भागीरथपुरा के पास इंदौर है। हीरालाल के साले अशोक रायकवार निवासी लक्ष्मी नगर कॉलोनी ने बताया कि उनके जीजाजी हीरालाल गौड़ का मक्सी रोड स्थित कंचनपुरा में 30 बाय 50 का प्लॉट है। इसका सौदा 18.50 लाख रुपए में क्षेत्रीय पार्षद जितेंद्र कुवाल से हुआ था। पार्षद ने 8 लाख रुपए बयाना दे दिया था और 10.50 लाख रुपए देना बाकी थे। पार्षद ने प्लॉट पर टीन शेड लगा लिए थे। रविवार दोपहर करीब 2 बजे हीरालाल जब प्लॉट पर पहुंचे तो टीनशेड देख उन्होंने पार्षद से कहा कि अभी बकाया राशि देना शेष है और रजिस्ट्री भी नहीं हुई, उसके पहले प्लॉट पर कब्जा नहीं कर सकते। इसी बात से नाराज होकर पार्षद जितेंद्र कुवाल, उनकी पत्नी और बेटों ने जीजाजी हीरालाल गौड़ को पटक-पटककर पीटा जिससे वह घायल हो गए।पुलिस ने नहीं लिखी रिपोर्टइधर, मारपीट की सूचना मिलने पर अशोक रायकवार मौके पर पहुंचे और घायल जीजाजी हीरालाल को लेकर माधवनगर थाने पहुंचे। अशोक ने बताया कि यहां भी हीरालाल आधे घंटे पड़े रहे, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। इसके बाद उन्हें चरक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।इनका कहनाहमने वृद्ध को थाने बुलाया था लेकिन वह अंदर नहीं आए और बाहर घूमते रहे। उन्हें एडमिट होने का कहा था जिसके बाद उनके कथन लिए हैं जो भी विधि सम्मत कार्रवाई होगी वह की जाएगी।राकेश भारती, टीआई, थाना माधवनगरमुझ पर लगाए आरोप गलत हैं। हीरालाल गौड़ और उनकी पत्नी रजिस्ट्री करने से मना कर रहे थे। मैंने कहा कि बयाना ले चुके हैं, अब रजिस्ट्री करनी होगी और रजिस्ट्री के बाद शेष राशि भी उसी समय दे दूंगा लेकिन वह नहीं माने। दोनों पहले भी चार-पांच लोगों से इस तरह से राशि लेकर फ्रॉड कर चुके हैं। इसकी जानकारी क्षेत्रीय लोगों से भी ले सकते हैं।जितेंद्र कुवाल, पार्षद, वार्ड क्रमांक 39
Related Articles
Comments
- No Comments...