(उज्जैन)बडऩगर में दो अड्डों पर दबिश 7 आरोपी गिरफ्तार, एक फरार

  • 19-Sep-25 12:00 AM

25,230/- नगदी एवं ताश के पत्ते किए जप्तउज्जैन, आरएनएस, 19, सितम्बर। बडनगर पुलिस ने दो अड्डों पर दबिश देकर 7 लोगों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया है। इनसे 25 हजार रुपए जब्त किए हैं। एक आरोपी भाग निकला।पहली कार्रवाई बरगाड़ी बायपास यात्री प्रतीक्षालय के आगे हुई। यहां से चार व्यक्तियों के जुआ खेलते पकड़ा गया। इनके नाम रवि पिता मांगीलाल सोलंकी, मुख्तियार पिता अब्बास नायता पटेल, दीपक पिता कन्हैयालाल माली और हेमंत पिता ख्यालाल कुमावत है। इनसे 14,450 रुपए नगद और ताश-पत्ते बरामद किए गए हैं। दूसरी कार्रवाई बरगाड़ी बायपास मैन चौराहा गुमटी के पास की गई। यहां बल्ब की रोशनी में जुआ खेलने की सूचना पर दबिश दी गई।जितेन्द्र पिता नरेन्द्र जैन, विजय पिता चम्पालाल शर्मा और प्रमोद मेहरा पिता बालकृष्ण मेहरा को पकड़ा गया। सेरी निवासी अशोक कुमावत भाग निकला। पकड़े गए लोगो से 10,780 रुपए नगद और ताश बरामद किए हैं।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment