(उज्जैन)बाइक सवार की सडक़ दुर्घटना में मौत काम पर जाने के लिए निकला था

  • 11-Sep-25 12:00 AM

नरवर थाना क्षेत्र का मामला, पीएम के बाद शव परिजनों को सौंपाउज्जैन, आरएनएस, 11, सितम्बर। बुधवार सुबह काम पर जाने के लिए निकले बाइक सवार की सडक़ दुर्घटना में मौत हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर नरवर पुलिस मौके पर पहुंची जिसके बाद मृतक के पास मिले दस्तावेजों से उसकी शिनाख्त की गई। दरअसल, देवास रोड स्थित ग्राम बोलासा के समीप बुधवार सुबह बाइक सवार एक युवक सड़क किनारे खेत में मिला। ग्रामीणों ने मामले की सूचना नरवर थाना पुलिस को दी, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।ग्रामीणों से पूछताछ और उसके पास मिले दस्तावेजों से उसकी पहचान मनोज पिता कैलाश सोलंकी निवासी पिपलौदा द्वारकाधीश के रूप में हुई। सूचना पर परिजन भी पहुंचे। उन्होंने बताया कि मनोज पंथपिपलई में खेत पर हाली का काम करता था और सुबह काम पर जाने के लिए घर से निकला था। घटनास्थल पर जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि मनोज की बाइक अनियंत्रित हो गई थी जिससे वह हादसे का शिकार हुआ है। पीएम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment