(उज्जैन)बाइक से आगर जा रहे दंपत्ति को कार ने मारी टक्कर, पति का पैर टूटा, पत्नी को मामूली चोट

  • 22-Sep-25 12:00 AM

उज्जैन, आरएनएस, 22, सितम्बर। रिश्तेदारों से मिलकर बाइक से आगर स्थित घर लौट रहे दंपत्ति को जैथल टेक पर तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। इसमें पति का पैर फ्रैक्चर हो गया तो पत्नी को मामूली चोट लगी। घायल का नाम रईस पिता सलीम खान निवासी आगर है। वह पत्नी रानी बी के साथ अपने रिश्तेदारों से मिलकर उज्जैन से रविवार शाम वापस घर जा रहा था तभी जैथल टेक पर उनकी बाइक को कार ने टक्कर मार दी जिससे दोनों घायल हो गए। उन्हें तुरंत एम्बुलेंस की मदद से चरक अस्पताल लाया गया। दुर्घटना में रईस का पैर फ्रैक्चर हो गया और रानी बी को मामूली चोट लगी है।घर जा रहे युवक को कार ने ठोंकाइसी तरह एक अन्य घटना में इंदौर रोड स्थित ग्राम सिकंदरी के रहने वाले लाखन पिता कचरूलाल डाबी कार की टक्कर से घायल हो गया। लाखन ने बताया कि वह लालपुर स्थित डेयरी फॉर्म पर काम करता है और रविवार रात काम खत्म होने के बाद घर जा रहा था। रात करीब 8.30 से 9 बजे के बीच नागझिरी थाने के सामने बायपास पर कार ने उसे टक्कर मार दी जिससे उसके हाथ, पैर और चेहरे पर चोट आई है। फिलहाल वह चरक अस्पताल में भर्ती है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment