(उज्जैन)बाजार से खरीदारी कर लौट रही ननद भाभी स्पीड ब्रेकर से उछलकर गिरी

  • 30-Jun-25 12:00 AM

एक घायल और दूसरी को मामूली चोटउज्जैन, आरएनएस, 30, जून। माकड़ौन थाना क्षेत्र में बाजार से खरीदारी कर लौट रही ननद-भाभी स्पीडब्रेकर से उछलकर गिर गईं जिससे दोनों घायल हो गईं। एक को ज्यादा चोट लगने पर चरक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।घायल का नाम सुनीता बाई पति हरिनारायण परमार निवासी सांभानेरा है। उनके पुत्र कमल ने बताया कि रविवार को रूपाखेड़ी में लगने वाले बाजार में खरीदारी करने मां सुनीताबाई अपनी ननद विष्णुबाई और उनके बेटे दीपक के साथ गई थी। शाम करीब 6 बजे वहां से वापस लौटते समय रास्ते में स्पीडब्रेकर से उछलकर सुनीता और विष्णुबाई नीचे गिर गईं जिससे दोनों घायल हो गईं। उन्हें तत्काल चरक अस्पताल लाया गया जहां सिर और चेहरे पर ज्यादा चोट लगने के कारण सुनीताबाई को भर्ती कर लिया गया तो विष्णुबाई को मामूली चोट के चलते प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment