(उज्जैन)बाबा महाकाल के प्रसाद के पैकेट पर से भगवान फोटो तथा ऊं आकृति हटाई गई
- 14-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
उज्जैन 14 अक्टूबर (आरएनएस)। एक सही कदम उठा, आभार व्यक्त किया जाना चाहिए साथ हमें कदमताल करना चाहिए पहल करना चाहिए, आवाज बुलंद करना चाहिए और चीजों पर से भी हटाए जाऐ।लक्ष्मी फटाके पर से लक्ष्मी जी का फोटो भी हम सबकी आवाज बुलंद करने पर हटा,अब अगरबत्ती, से लेकर अन्य पूजन सामग्री के पैकेट, आदि पर से भी हटे,,क्योंकि पैकेट में से सामग्रियां निकालने बाद उसको कचरे के डब्बे, कूड़ेदान आदि में फेका जाता है, आस्था आहत होती है,।आजकल फैशनेबल कपड़े पर भी फोटो छापे जा रहा उसके खातिर भी आवाज बुलंद करने की आवश्यकता है।बाजार वाद हमारी आस्था से ना खेले हमारी जिम्मेदारी उसके लिए बनती है,हम सजग तो सरकार भी ध्यान देगी।महाकाल मंदिर की व्यवस्था सरकार नियंत्रण में, आवाज उठी तो कदम उठे,,,,अब आवाज खजराना गणेश मंदिर,बाबा रणजीत मंदिर तथा बिजासन माता मंदिर में भी आस्था पालन हो पूजन सामग्री बेचने वाले पहल करे,यह पहल हम करे सरकारी अधिकारी आदेश दे,,, फिर निजी क्षेत्र पर दबाव प्रभाव डालेंगे।।।पहल करने पर परिणाम भी अच्छे आते हैं।-(उमरिया)शहडोल संभाग का पहला संभाग स्तरीय जन कल्याण शिविर ग्राम किरनताल मे आयोजित किया गया
Related Articles
Comments
- No Comments...