(उज्जैन)बिजली की लाइन काटकर तार चोरी करने वाली गैंग गिरफ्त में
- 09-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
लोडिंग वाहन, 60 लीटर शराब, एल्युमिनियम के 2 क्विंटल तार और 7 हजार रुपए सहित 8.50 लाख रु. का माल जब्तउज्जैन, आरएनएस, 09, सितम्बर। बिजली की लाइन काटकर तार चोरी करने वाली गैंग को इंगोरिया पुलिस ने गिरफ्त में लिया है। इनके पास से 60 लीटर शराब जब्त हुई है। पूछताछ में गैंग ने मंदिर में चोरी की करना कबूला है। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने 8 लाख का माल बरामद किया है।इंगोरिया पुलिस ने बताया कि 7 सितम्बर को लोडिंग वाहन में शराब का अवैध परिवहन किए जाने की सूचना मिली थी जिसके बाद घेराबंदी कर बनबना फंटे पर वाहन को रोका गया जिसमें चार लोग बैठे थे और दो केन में 60 लीटर शराब रखी थी। पुलिस टीम को गाड़ी से कटर भी मिला जिसके संबंध में जब चारों से पूछताछ की तो वह जवाब नहीं दे सके।इसके बाद जब सख्ती से पूछताछ की गई तो चारों ने अपने साथियों के साथ मिलकर इंगोरिया क्षेत्र के ग्राम दंगवाड़ा, नरसिंगा, धुरेरी, मरमाना तथा धरनखेड़ी सहित कई जगह बिजली के तार काटकर चोरी करना कबूल किया। इनके कब्जे में करीब 2 क्विंटल एल्यूमिनियम तार, लोडिंग वाहन, 60 लीटर शराब और 7 हजार रुपए जब्त किया गया। जिनकी कुल कीमत 8.50 लाख रुपए है।मंदिर की दानपेटी से की थी नकदी चोरीआरोपियों ने ग्राम बलेड़ी में कपिलेश्वर महादेव मंदिर से 12 अगस्त की दरमियानी रात मंदिर का ताला तोड़कर दानपेटी में नकदी चोरी करना बताया। आरोपियों के कब्जे से नकदी 7 हजार रुपए बरामद किए गए। टीम ने नीमच जिले के मनासा थाने की बांछड़ा गैंग को भी गिरफ्त में लिया है। इसमें आरोपी बगदीराम पिता मांगीलाल बांछड़ा (55) ने अपने साथियों के साथ मिलकर ग्राम सिकंदरखेड़ा तथा ऊंटवास से नकदी और सोने-चांदी के आभूषण की चोरी करना कबूल किया। टीम आरोपियों से पूछताछ कर रही है जिनसे और भी मामलों के खुलासे की संभावना है।यह आरोपी आए गिरफ्त मेंपुलिस ने अशोक पिता बहादुर बागरी निवासी संडावदा, सुनील पिता मदनलाल बागरी निवासी संडावदा, विनोद पिता बाबूलाल बागरी निवासी जलवाल, भरत पिता बापूलाल बागरी निवासी जलवाल, बलराम पिता दशरथ बागरी निवासी संडावदा, रोहित पिता बाबूलाल बागरी निवासी संडावदा, अजय पिता गणपत निवासी खाचरौद, घनश्याम पिता लालू निवासी संडावदा, जितेंद्र पिता कनीराम बागरी निवासी संडावदा सभी थाना खाचरौद और बगदीराम पिता मांगीलाल बांछड़ा निवासी पिपलिया रुंडी, नीमच को गिरफ्तार किया है।
Related Articles
Comments
- No Comments...