(उज्जैन)बिना अनुमति हूटर लगाने पर वसूला जुर्माना

  • 09-Jul-25 12:00 AM

उज्जैन 9 जुलाई (आरएनएस)। हरीफाटक चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस ने वाहनों की चेकिंग की। इस दौरान पुलिस ने हूटर लगे वाहनों पर कार्रवाई की। डीएसपी विक्रम सिंह ने बताया कि उज्जैन में कई लोग बिना अनुमति और पात्रता के अपनी कारों में हूटर लगाकर रौब झाड़ते हुए वाहन दौड़ा रहे हैं।इसकी शिकायत मिलने पर मंगलवार को 27 कारों की चेकिंग की गई, जिनमें से 5 कारों में हूटर लगे पाए गए। इनमें से कुछ कारों में हूटर अंदर, जबकि कुछ में बाहर लगे थे। पुलिस ने इन वाहनों से 3,000 प्रति वाहन के हिसाब से कुल 15,000 जुर्माने के रूप में वसूले। डीएसपी विक्रम सिंह ने बताया कि इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment