(उज्जैन)बेटों से झगड़ा कर रहे शराबी को समझाने गए पिता का सिर फोड़ा

  • 12-Aug-25 12:00 AM

उज्जैन, आरएनएस, 12, अगस्त। किराना दुकान पर बेटे से झगड़ रहे शराबी को समझाने गए पिता पर शराबी ने हमला कर दिया और सिर फोड़ दिया। मामला बडऩगर का है। चेतराम पिता बाबूलाल परमार उम्र 46 साल अपने घर के बाहर खड़ा था। तभी उसने देखा की जितेंद्र नामक व्यक्ति शराब के नशे में सामने किराने की दुकान पर खड़े उसके बेटे पवन व श्याम से विवाद कर रहा है। जितेंद्र उनसे शराब और सिगरेट के लिए रुपए मांग रहा था। चेतराम समझाने गया तो जितेंद्र ने उसके पर पाइप से हमला कर सिर फोड़ दिया। चेतराम को गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment