(उज्जैन)भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी की जयंती पर भाजपा के प्रदेश प्रभारी डॉ. महेन्द्र सिंह ने रविवार को उज्जैन जिला भाजपा कार्यालय में कार्यक्रम को किया संबोधित
- 07-Jul-25 12:00 AM
- 0
- 0
उज्जैन 7 जुलाई (आरएनएस)। भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी की जयंती पर भाजपा के प्रदेश प्रभारी डॉ. महेन्द्र सिंह ने रविवार को उज्जैन जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी महामानव थे, उन्होंने अपने पूरे जीवन काल में देश के लिए जो किया, उसे आज हम सदियों बाद भी याद कर रहे हैं। 124 साल बाद भी यदि किसी मनुष्य को उनकी अच्छाई के लिए याद किया जाता है तो यह उसके जीवन के सदगुण हैं। डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी का पूरा जीवन देश के लिए समर्पित रहा है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने जम्मू-कश्मीर से धारा-370 एवं 35ए हटाकर डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी के सपने को साकार किया। भाजपा के प्रदेश प्रभारी डॉ. महेन्द्र सिंह ने एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण भी किया। *डॉ. मुखर्जी एवं पं. उपाध्याय जी की षड्यंत्र पूर्वक हत्या कर दी गई*भाजपा के प्रदेश प्रभारी डॉ. महेन्द्र सिंह ने कहा कि डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी का 6 जुलाई 1901 में पश्चिम बंगाल में जन्म हुआ। 30 वर्ष की कम आयु में कोलकाता यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर बने। हिंदू महासभा से चुनाव लड़कर गैर कांग्रेसी सांसद बने। उन्होंने कभी भी परिस्थितियों से समझौता नहीं किया। उस समय कांग्रेस के नेताओं ने लियाकत समझौता किया तो उन्होंने तत्काल केंद्र सरकार से इस्तीफा देकर गुरु गोलवलकर जी से मुलाकात कर कहा कि मैं ऐसा राजनीतिक दल बनाना चाहता हूं जो राष्ट्र के हित में काम करें, फिर जनसंघ की स्थापना हुई। डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी व पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने अपने नए राजनीतिक दल की शुरुआत की। उस दौरान कांग्रेस के नेता देश में लगातार नए-नए षड्यंत्र कर रहे थे। कश्मीर में दो निशान, दो विधान, दो प्रधान का डॉ. मुखर्जी ने पुरजोर विरोध कर और बिना परमिट जम्मू कश्मीर पहुंचे। उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया और नजर बंद करके रखा गया, जहां उनका निधन हो गया। डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी एवं पं. दीनदयाल उपाध्याय जी की षड्यंत्र पूर्वक हत्या कर दी गई, लेकिन उनके विचारों और प्रेरणा को आत्मसात कर हमारी सरकारे जनता की सेवा कर रही है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने जम्मू कश्मीर में धारा 370, व 35 ए हटाकर डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी के सपने को साकार किया है। प्रधामनंत्री श्री मोदी जी के नेतृत्व में देश आज महापुरूषों के सकल्पों को निरंतर आगे बढ़ा रहा है। कार्यक्रम को संसदीय बोर्ड के सदस्य श्री सत्यनारायण जटिया, सांसद श्री अनिल फिरोजिया, राज्यसभा सांसद श्री उमेश नाथ महाराज, पार्टी के प्रदेश सह कोषाध्यक्ष व विधायक श्री अनिल जैन कालूहेड़ा, जिला अध्यक्ष श्री संजय अग्रवाल एवं नगर निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव ने भी संबोधित कर डॉ श्यामप्रसाद मुखर्जी के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला। इस अवसर पर महापौर श्री मुकेश टेटवाल, श्री जगदीश अग्रवाल, श्री वीरेंद्र कावडिय़ा, श्री इकबालसिंह गांधी एवं श्री विवेक जोशी सहित जिला पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...