(उज्जैन)भूखी माता घाट पर हादसा, युवक डूबा
- 25-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
उज्जैन, आरएनएस, 25, सितम्बर। भूखी माता घाट पर बुधवार शाम को नहाने के दौरान शिप्रा में युवक डूब गया। भाई ने उसे बचाने की कोशिश की लेकिन वह भी डूबने लगा जिसके बाद वह बाहर आ गया। होमगार्ड और एसडीआरएफ टीम ने युवक की तलाश की, लेकिन पता नहीं चला। इसके बाद रात में सर्चिंग अभियान रोक दिया गया।गुरुवार सुबह फिर से तलाश शुरू की गई लेकिन 11 बजे तक युवक का पता नहीं चल सका था। जानकारी के मुताबिक मूलत: राजगढ़ के पचौर का रहने वाला सोनू पिता दुर्गादास मीणा (24) वर्तमान में चिंतामण जवासिया में रहकर खाना बनाने का काम करता था। वह बुधवार को भूखी माता मंदिर पर परिवार के साथ हलवाई का काम करने आया था।यहां सोनू शिप्रा में नहाने चला गया। नदी का जलस्तर बढ़ा होने से वह गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। यह देख भाई बचाने पहुंचा लेकिन नाकाम रहा। सूचना मिलते ही होमगार्ड व एसडीआरएफ के जवान तैराक दल के सदस्यों के साथ मौके पर पहुंचे और तलाश शुरू की लेकिन गुरुवार सुबह तक उसका पता नहीं चल सका था। महाकाल टीआई गगन बादल ने बताया नदी में बहाव तेज है। संभवत: बॉडी आगे चली गई है जिसके रामघाट या नृसिंह घाट पर मिलने की संभावना है। सर्चिंग अभियान में निजी गोताखोरों की मदद भी ली जा रही है।
Related Articles
Comments
- No Comments...