(उज्जैन)महिला की जहर खाने से मौत

  • 29-Sep-25 12:00 AM

उज्जैन, आरएनएस, 29, सितम्बर। रविवार रात एक महिला की जहरीला पदार्थ खाने से मौत हो गई। मृतका का नाम राधा पिता महेश सोलंकी उम्र 38 साल निवासी शिवांस वैली देवास रोड है। राधा ने अज्ञात कारणों से रविवार दोपहर जहर खा लिया था। महिला का पति महेश मजदूर है। घटना के वक्त घर पर परिजन नहीं थे। पड़ोसी उसे एसएस अस्पताल में भर्ती कर गए। रविवार रात को इलाज के दौरान राधा की मौत हो गई। घटना का कारण फिलहाल अज्ञात है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment