(उज्जैन)महिला ने गाय पर दराते से हमला कर किया घायल
- 14-Jul-25 12:00 AM
- 0
- 0
उज्जैन, आरएनएस, 14, जुलाई। ग्राम दाऊदखेड़ी में रहने वाले ईश्वर पिता गणेश की गाय और बछड़े को शुक्रवार रात क्षेत्र में रहने वाली महिला राजूबाई ने दराते से हमला कर घायल कर दिया। गाय और बछड़ा के घर सामने आ गये थे। ईश्वर ने मामले की शिकायत नीलगंगा थाने पहुंचकर दर्ज कराई। पुलिस ने राजूबाई के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम का प्रकरण दर्ज किया और घायल मवेशियों को पशु चिकित्सक से मेडिकल परीक्षण कराया।इधर खेत परबंधे मवेशी चोरीग्राम मुल्तानी पुरा ताजपुर में रहने वाले नासिर पिता चांद मोहम्मद ने अपने मवेशी खेत पर बांधे थे। रात में अज्ञात बदमाशों ने धावा बोला और खेत पर बंधे 4 बकरे, 4 बकरी और 2 बछड़े चोरी कर लिये। सुबह मवेशियों के दिखाई नहीं देने पर आसपास तलाश की। कुछ पता नहीं चलने पर पंवासा थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस मामला दर्ज कर क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देख रही है।
Related Articles
Comments
- No Comments...