(उज्जैन)मां का दसवां करने उज्जैन आ रहा पुत्र और पंडित दुर्घटना में घायल

  • 19-Sep-25 12:00 AM

बाइक को कार ने मारी टक्कर, शुक्रवार सुबह आगर रोड पर हादसाउज्जैन, आरएनएस, 19, सितम्बर। अपनी मां का दसवां करने गांव के ही पंडित के साथ उज्जैन आ रहे माकड़ौन क्षेत्र के व्यक्ति की बाइक को आगर रोड पर पीछे से आ रही कार ने तेजी से टक्कर मार दी। जिसमेें दोनों गंभीर घायल हो गए। दोनों को मौके पर मौजूद लोगों ने चरक अस्पताल पहुंचाया है।माकड़ौन थाना क्षेत्र के गांव टुकराल निवासी तेजू पिता नाथू सिंह (50) के साथ यह दुर्घटना हुई है। वे शुक्रवार सुबह गांव के ही पंडित शुभम पिता रणछोड़ (31) के साथ बाइक से उज्जैन सिद्धवट जा रहे थे। रास्ते में वे घट्टिया के पास पेट्रोल डलवाने पंप पर रुके। पेट्रोल लेकर वे जैसे ही रोड पर आए उनकी बाइक को पीछे से आ रही इनोवा कार ने तेजी से टक्कर मार दी। जिसमें वे बुरी तरह घायल हो गया। घटना शुक्रवार सुबह करीब 6 बजे की बताई गई है। दोनों को पेट्रोल पंप कर्मचारियों ने अन्य लोगों की मदद से जिला अस्पताल चरक भवन इलाज के लिए भिजवाया। जहां उनका इलाज चल रहा है। बाइक तेजू चला रहा था तथा चोंट भी उसे ही ज्यादा लगी है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment