(उज्जैन)मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बहनों और बेटियों से बंधवाई राखी
- 09-Aug-25 12:00 AM
- 0
- 0
उज्जैन,09 अगस्त (आरएनएस)।मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार को रक्षाबंधन का पर्व अपने गीता कॉलोनी स्थित पैतृक निवास पर परिवार के साथ मनाया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री का पूरा परिवार मौजूद था।शाम को मुख्यमंत्री डॉ. यादव को उनकी बहन नगर निगम अध्यक्ष कलावती यादव, शांति यादव, पुत्री अकांक्षा यादव और अन्य बहन-बेटियों ने राखी बांधी। इस दौरान परिवार के सदस्य नंदलाल यादव, नारायण यादव, गोविंद यादव (बबलू), नीलेश यादव सहित परिवार के सदस्य उपस्थित थे।कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने अपनी नातिन धरा को गोद में बैठाकर दुलार किया। रक्षाबंधन पर्व मनाने के बाद मुख्यमंत्री इंदौर के लिए रवाना हो गए।उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव शुक्रवार शाम को उज्जैन पहुंचे थे। रक्षाबंधन से एक दिन पहले ही तीन अलग-अलग स्थानों पर आयोजित कार्यक्रमों में उन्होंने लाड़ली बहनों से राखी बंधवाई थी।शनिवार की सुबह मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर गर्भगृह में अपनी पत्नी के साथ भगवान महाकाल का पूजन और अभिषेक किया। उन्होंने नंदी हॉल में महारुद्र अनुष्ठान में पूजन कर प्रदेश में अच्छी वर्षा की कामना की।
Related Articles
Comments
- No Comments...