(उज्जैन)मोहर्रम के जुलूस के दौरान लोगों ने बैरिकेड्स गिराए, 2 पुलिसकर्मी घायल
- 07-Jul-25 12:00 AM
- 0
- 0
उज्जैन 7 जुलाई (आरएनएस)। मोहर्रम के जुलूस के दौरान पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। दरअसल, कुछ लोग घोड़ा लेकर बैरिकेड्स लगाकर प्रतिबंधित किए गए मार्ग की ओर जाने लगे थे। पुलिस के रोकने पर भी नहीं रूके। इस दौरान कुछ लोगों ने बैरिकेड्स गिरा दिए जिससे दो पुलिस कर्मियों को चोट आई है।एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया- जुलूस के लिए पिछले 10 दिन से आयोजकों के साथ कंट्रोल रूम और थाना स्तर पर बैठक की गई थी। सभी को निर्धारित रूट पर जाने के लिए पाबंद किया था। बैठक के मिनिट्स पर सभी ने हस्ताक्षर किए थे। बैरिकेड्स तोड़कर उन्होंंने अब्दालपुरा की ओर जाने का प्रयास किया। इस दौरान दो पुलिसकर्मियों को बैरिकेड्स गिरने से चोट भी लगी। वहां उपस्थित भीड़ को तितर बितर करने के लिए पुलिस हल्का बल का प्रयोग किया है। पुलिस ने आयोजक इरफान खान के खिलाफ जीवाजीगंज थाने पर एफआईआर दर्ज की है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अन्य लोगों को भी आरोपी बनाया जाएगा। एसपी शर्मा ने कहा कि आयोजक के खिलाफ गलत दिशा में जाना, लोक सेवक के आदेश का पालन नहीं करने, लोक सेवक का काम रोकना सहित चार धाराएं 191,192, 132 और 128 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने जब हल्का बल प्रयोग किया तो आयोजक वहां पर अपना घोड़ा ताजिया छोड़कर भाग गए।रविवार को इमामबाड़े से मोहर्रम का जुलूस निकला था। शहर भर में या हुसैनÓ की सदाएं गूंज उठीं। जुलूस की सुरक्षा के लिए 650 पुलिसकर्मी तैनात किए गए। पुलिस ने ड्रोन कैमरों से भी निगरानी की।जुलूस गीता कॉलोनी स्थित बड़े साब के इमामबाड़े से शुरू हुआ था। यह निकास चौराहा, नई सड़क, फव्वारा चौक, दौलतगंज, तोपखाना होते हुए आगे बढ़ा। इसके बाद लोहे का पुल, गुदरी चौराहा, पटनी बाजार, गोपाल मंदिर और कमरी मार्ग से होकर इमामबाड़े पर पहुंचा।
Related Articles
Comments
- No Comments...