(उज्जैन)मोहर्रम के जुलूस में बेगम बाग का घोड़ा गलत रूट पर गया, पुलिस ने किया लाठीचार्ज,16 के खिलाफ एफआईआर दर्ज

  • 06-Jul-25 12:00 AM

शनिवार अल सुबह साढ़े तीन बजे की घटनाउज्जैन, आरएनएस, 06, जुलाई। शुक्रवार की अल सुबह उज्जैन में निकल रहे मोहर्रम के जुलूस में शामिल बेगम बाग का घोड़ा गलत रूट पर जाने की कोशिश कर रहा था इसे पुलिस कर्मियों ने रोका और जब घोड़े को ले जा रहे लोगों ने बैरीकेट गिरा दिए तो पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा। इस दौरान दो पुलिसकर्मी बैरिकेड गिरने से घायल हो गए। पुलिस ने बेगम बाग का घोड़ा ले जाने वाले इरफान लाला समेत 16 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली। यह जानकारी एसपी प्रदीप शर्मा ने दी। एसपी ने बताया कि मोहर्रम के जुलूस से पहले दो बार मुस्लिम समाज के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की गई थी इस दौरान सबको समझाइए दी गई थी कि वह रूट पर ही चले ताकि व्यवस्था बनी रहे । सबकी सहमति से रूट तय किया गया था।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment