(उज्जैन)रतलाम-नागदा रेलखंड में कल ब्लॉक, उज्जैन से नहीं चलेगी दो ट्रेन

  • 05-Sep-25 12:00 AM

उज्जैन, आरएनएस, 05, सितम्बर। पश्चिम रेलवे रतलाम-नागदा रेलखंड में 6 सिंतबर को ऑटोमेटिक सिंगनलिंग सिस्टम के लिए ब्लॉक लेगा। इसके चलते उज्जैन से चलने वाली 2 ट्रेन शनिवार को निरस्त रहेंगी। पीआरओ खेमराज मीना ने बताया कि ब्लॉक के कारण उज्जैन-नागदा, और नागदा-उज्जैन पैसेंजर ट्रेन निरस्त रहेगी। इसी तरह रतलाम-नागदा पैसेंजर भी नहीं चलेगी। नागदा से चलने वाली नागदा-बीना एक्सप्रेस इस दिन उज्जैन से चलेगी। यह ट्रेन नागदा और उज्जैन के बीच निरस्त रहेगी।मऊ – उधना के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन: पश्चिम रेलवे यूपी के मऊ से गुजरात के उधना के बीच त्योहारी सीजन में स्पेशल ट्रेन का संचालन करेगा। मऊ-उधना ट्रेन 27 सितंबर से 1 नवंबर के बीच चलेगी। इसका नंबर 05017 होगा। यह ट्रेन रतलाम मंडल के नागदा और रतलाम स्टेशन पर ठहरेगी। इसी तरह वापसी में यह ट्रेन उधना-मऊ के बीच 05018 नंबर से 28 सितंबर से 2 नवंबर तक चलेगी। ट्रेन में सेकंड एसी, थर्ड एसी, स्लीपर एवं सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।इंदौर-जोधपुर एक्सप्रेस गौतमपुरा स्टेशन पर ठहरेगी: जोधपुर से इंदौर के बीच चलने वाले ट्रेन अब गौतमपुरा रेलवे स्टेशन पर भी ठहरेगी। शुक्रवार को सांसद शंकर लालवानी ट्रेन के स्टॉपेज कार्यक्रम में शामिल होंगे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment