(उज्जैन)रतलाम में बड़ा हादसा : हैदराबाद जा रही बस में मकान से घुसी, ड्राइवर कांच फोड़कर बाहर निकला
- 03-Apr-25 12:00 AM
- 0
- 0
दुर्घटना में 4 घायलों का जावरा अस्पताल में इलाज जारीरतलाम, आरएनएस, 03, अप्रैल। रतलाम जिले के जावरा तहसील के परवलिया गांव में गुरुवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। जोधपुर से हैदराबाद जा रही एक प्राइवेट स्लीपर बस अनियंत्रित होकर बाछड़ा बस्ती में घुस गई। बस पहले माताजी के ओटले से टकराई और फिर एक मकान के बाहर बने वॉशरूम से जा भिड़ी। इस हादसे में बस ड्राइवर समेत चार लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए जावरा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना में बस ड्राइवर अमजल (40) कांच फोड़कर बाहर निकला, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। सहायक ड्राइवर बलवीर (35) और क्लीनर जयकांत (25), दोनों निवासी सायला, जोधपुर (राजस्थान), को भी गंभीर चोटें आईं।घटना सुबह 5 बजे रिंगनोद थाने की ढोढर पुलिस चौकी क्षेत्र में स्थित रतलाम-लेबड़ फोरलेन पर हुई। जानकारी के अनुसार बस मंदसौर की ओर से आकर जावरा होते हुए इंदौर जा रही थी। बस के आगे एक सीमेंट से भरा ट्राला चल रहा था। अचानक ट्राले से सीमेंट की बोरियां सड़क पर गिर गईं। बस तेज रफ्तार में थी, जिसके कारण उसके पहिए इन बोरियों पर चढ़ गए और बस का बैलेंस बिगड़ गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ड्राइवर ने बस को नियंत्रित करने की पूरी कोशिश की, लेकिन बस सड़क किनारे स्थित माताजी के ओटले से टकराई और फिर रितेश चौहान के मकान के बाहर बने वॉशरूम से जा भिड़ी। उस समय रितेश की मां सायरा वॉशरूम में थीं, जो हादसे में घायल हो गईं।गहरी नींद में थे यात्री, मची चीख-पुकारहादसे के समय बस में सवार यात्री गहरी नींद में थे। अचानक हुए इस घटनाक्रम से यात्री घबरा गए और बस में चीख-पुकार मच गई। घटना की सूचना मिलते ही ढोढर चौकी से पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।हादसे के बाद बस को गुरुवार सुबह टोल प्लाजा की क्रेन की मदद से घटनास्थल से हटाया गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और यह पता लगाया जा रहा है कि ट्राले से बोरियां गिरने की वजह लापरवाही थी या कोई और कारण।
Related Articles
Comments
- No Comments...