(उज्जैन)रिवर्स में चलती हुई बस चामुंडा माता मंदिर में जा घुसी
- 11-Jun-25 12:00 AM
- 0
- 0
उज्जैन 11 जून (आरएनएस)। मंगलवार सुबह एक बस अचानक रिवर्स में चलती हुई चामुंडा माता मंदिर परिसर में जा घुसी। हादसे के वक्त वहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे, लेकिन सभी ने समय रहते भागकर जान बचा ली।प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, मंदिर के बाहर कई श्रद्धालु दर्शन कर रहे थे और कुछ की गाडिय़ां मंदिर के पास खड़ी थीं। इसी दौरान बीएसएनएल ऑफिस की तरफ खड़ी यादव ब्रदर्स की बस (क्रमांक रूक्क-13र्-ंरू-9945), जो उज्जैन से ओंकारेश्वर रूट पर चलती है, अचानक रिवर्स में चल पड़ी और सीधे मंदिर के बाहर जा टकराई।बताया जा रहा है कि सुबह बस का ड्राइवर वाहन स्टार्ट कर चला गया था और क्लीनर सफाई कर रहा था। सफाई करते समय गलती से बस का गियर हिल गया, जिससे उसमें रिवर्स गियर लग गया और बस पीछे की ओर चलने लगी।बस की चपेट में आकर एक टू-व्हीलर, एक ई-रिक्शा और फूल-प्रसाद की दो दुकानें क्षतिग्रस्त हो गईं। इनमें सुरेश सूर्यवंशी और कमल देवड़ा की दुकानें शामिल हैं। मंदिर का बोर्ड भी टूट गया है।हालांकि गनीमत रही कि कोई घायल नहीं हुआ। पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन सुबह 11 बजे तक किसी ने औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई थी।
Related Articles
Comments
- No Comments...