(उज्जैन)लिव इन पार्टनर की मारपीट से तंग आकर महिला ने जहर खाया, इलाज के दौरान मौत

  • 26-Jun-25 12:00 AM

-पहले से शादीशुदा थी मृतका, दो बच्चे भी, पीएम के बाद शव परिजनों को सौंपाउज्जैन, आरएनएस, 26, जून?। लिव इन पार्टनर की प्रताडऩा से तंग आकर बीती शाम एक महिला ने नानाखेड़ा बस स्टैंड पर जहर खा लिया। उसे तुरंत चरक अस्पताल लाया गया जहां रात में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। गुरुवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।30 वर्षीय मृतका का नाम रवीना पति अर्जुन राव है। परिजनों के मुताबिक उसकी शादी शाजापुर के ग्राम निपानिया धाकड़ में हुई थे। उसके दो बच्चे भी हैं। करीब दो साल से वह पति को छोडकऱ बच्चों के साथ तराना अपने मायके आ गई थी। इसी दौरान तराना में उसकी जान-पहचान शुभम पिता किशनलाल यादव से हुई जिसके साथ वह लिव इन में रहने पंवासा आ गई।बच्चे भी उसके ही साथ रहते थे लेकिन लिव इन पार्टनर शुभम बच्चों के साथ मारपीट करता था। जिसके चलते 8 दिन पहले रवीना ने अपनी मां रामकन्या को बुलाया और बच्चों को उनके साथ भेज दिया। इसके बाद शुभम ने रवीना के साथ मारपीट शुरू कर दी जिससे तंग आकर बुधवार करीब 4.30 बजे रवीना ने नानाखेड़ा बस स्टैंड पहुंचकर जहर खा लिया। उसे तत्काल चरक अस्पताल लाया गया जहां रात करीब 8 बजे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। गुरुवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। परिजनों ने बताया कि मृतका एक फैक्ट्री में काम भी करती थी।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment