(उज्जैन)विवाद के बाद पत्नी मायके गई, वापस लौटी तो फंदे पर लटका मिला युवकज्
- 06-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
उज्जैन 6 अक्टूबर (आरएनएस)। :जीवाजीगंज थाना क्षेत्र के कृष्णा कॉलोनी में रहने वाले 39 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। रात में शराब के नशे में उसने पत्नी से विवाद कर उसे घर से निकाल दिया था। जब वह सुबह घर वापस लौटी तो पति को फंदे पर लटका पाया। पुलिस ने मर्ग कायम कर परिजन के बयान और पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।परिजन ने पुलिस को बताया कि मृतक सदीप पिता राधेश्याम सोनी उम्र 39 की फांसी लगाने से मौत हो गई। परिजनों ने पुलिस को बताया कि गुरुवार रात संदीप शराब पीकर आया था। वो पत्नी पूजा के पास रखे हुए 1 लाख रुपए मांग रहा था। पूजा को यह रुपए उसके मायके वालों ने दिए थे जिसे वो अपनी बेटी के नाम पर एफडी करवा चुकी है। जब पत्नी ने रुपए देने से इनकार किया तो संदीप ने उससे विवाद किया।इसके बाद पत्नी जीवाजीगंज क्षेत्र में ही अपने बेटी को साथ लेकर मायके चली गई। सुबह जब वो वापस लौटी तो संदीप फांसी के फंदे पर लटका मिला। शोर सुनकर पड़ोसी पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। संदीप को फंदे से उतारकर जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।
Related Articles
Comments
- No Comments...