(उज्जैन)शराब के नशे में ससुराल में जहर खाकर जान दी
- 12-Aug-25 12:00 AM
- 0
- 0
उज्जैन, आरएनएस, 12, अगस्त। एक युवक ने सोमवार रात शराब के नशे मेें कीटनाशक पीकर ससुराल में जान दे दी। घटना का कारण फिलहाल अज्ञात है। मृतक का नाम गोपाल पिता उमेश पंवार उम्र 30 वर्ष है। संगारा निवासी गोपाल माकड़ोन थाना क्षेत्र के ग्राम डेलची में एक ढाबा पर काम करता था।डेलची की ही एक युवती से उसने 3 साल पहले प्रेमविवाह किया था। उसके बाद से वो ससुराल में ही रह रहा है। सोमवार रात को गोपाल शराब के नशे में ससुराल पहुंचा और उल्टियां करने लगा। साले मनीष ने बताया कि तबीयत बिगडऩे पर गोपाल ने बताया कि उसने कीटनाशक पी लिया है। उसे लेकर रात में ही जिला अस्पताल पहुंचे जहां उसकी मौत हो गई। घटना का कारण फिलहाल पता नहीं चला है। पुलिस ने मर्ग कायम किया है।
Related Articles
Comments
- No Comments...