(उज्जैन)शांति से निकली बाबा महाकाल की पहली सवारी, कुछ बदमाशों ने खलल भी डाला

  • 15-Jul-25 12:00 AM

बेहतर रही पुलिस प्रशासन की व्यवस्थाउज्जैैन, आरएनएस, 15, जुलाई। सावन की पहली सवारी में शाही सवारी सा आनंद उठाया भक्तों ने। अपेक्षा से कहीं अधिक भीड़ जुटी। जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की व्यवस्थाओं का नतीजा रहा कि संकरी गलियों वाले पुराने शहर में सवारी शांति से निकली और कहीं से कोई अप्रिय खबर नहीं आई। डेरों पर दबिश और संदिग्धों की धरपकड़ के बावजूद बाहरी बदमाशों ने हाथ दिखाए और कई के पर्स और मोबाइल चले गए।इसमें लोगों की लापरवाही भी है। पांच से सात लाख लोगों में दो ढाई दर्जन लोगों का शिकार होना यह बताता है कि अपनी लापरवाही भी एक कारण बनी। पुलिस का कहना है कि पर्स और मोबाइल चुराने वाले कहीं नहीं जाएंगे। उनकी गिरफ्तारी होगी। पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा का कहना है कि प्रशासन को जनता का अपार सहयोग मिला। प्रशासन की चिंता सवारी में आने वाले उन लाखों लोगों की थी जिन्हें बाबा के दर्शन करना थे। कानून-व्यवस्था की दृष्टि से दो दिन पहले ही धरपकड़ अभियान छेड़ दिया गया था। दो दर्जन संदिग्ध पकड़े गए थे। पुलिस की व्यवस्था के अलावा बदमाशों पर भी नजर थी। महाकाल थाना में करीब एक दर्जन और खाराकुआं थाना में पर्स और मोबाइल चोरी के दस आवेदन आए हैं। थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वह इन्हें किसी कीमत पर नहीं छोड़ें। एसपी ने कहा हमने सवारी में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं से अपील की थी कि वे स्वयं भी सावधानी बरतें। बदमाशों का भरोसा नहीं रहता, वह किसी भी रूप में भीड़ में शामिल होकर अपना काम दिखा देते हैं। बहरहाल, सवारी में सभी पुलिस की टीमों ने शानदार काम किया। पुलिस द्वारा की गई अभद्रता का कहीं से समाचार नहीं मिला है।सोमवार को ढाई लाख दर्शनार्थी पहुंचे महाकाल, 700 किलो लड्डू प्रसाद की खपतभगवान श्री महाकाल के दर्शन के लिए सावन के पहले सोमवार को 2 लाख 50 हजार दर्शनार्थी पहुंचे। सोमवार को करीब 700 किलो लड्डू प्रसाद की खपत भी हुई है। मंगलवार को आम दिनों की तरह दर्शनार्थियों की मौजूदगी रही। सोमवार को देशभर के दर्शनार्थी महाकाल पहुंचे थे। मंदिर समिति प्रशासक प्रथम कौशिक के मुताबिक सोमवार को सुबह 4 बजे से रात 10 बजे करीब ढाई लाख लोगों ने भगवान महाकाल के दर्शन किए हैं। दर्शन सुलभ हो इसके लिए मंदिर समिति ने काफी बेहतर व्यवस्था की थी। भस्मारती से लेकररात तक दर्शन बिना किसी बाधा के चलते रहे।सावन के पहले सोमवार को मंदिर में 7 क्विंटल लड्डू की खपत रही है। हालांकि यह आम दिनों की तरह ही है। सोमवार को सवारी के कारण गेट नंबर चार की ओर के कुछ काउंटर बंद रहते हैं। इसके बावजूद भी लड्डू खपत काफी अच्छी रही है।भुसावल महाराष्ट्र से आए श्रद्धालु भावेश लक्ष्मी ने भांग पी ली। भारत माता मंदिर के बगीचे में तबीयत बिगडऩे पर चरक अस्पताल पहुंचाया।कालभैरव पर दो दिनों में 3 लाख लोगों ने किए दर्शन: श्री महाकालेश्वर मंदिर के बाद उज्जैन में सर्वाधिक संख्या में दर्शनार्थी काल भैरव मंदिर पर पहुंचे। यहां रविवार और सोमवार को करीब 3 लाख लोगों ने बाबा कालभैरव के दर्शन किये हैं। मंदिर प्रबंधक संध्या मार्केण्डय के मुताबिक रविवार को करीब 1 लाख और सोमवार को 2 लाख के आसपास दर्शनार्थी मंदिर पहुंचे थे। यहां पर सुबह 6 से रात 9.30 बजे तक दर्शन कराए गए।कोटा के जेबकतरेमहाकाल की सवारी हाथ साफ करने के लिए कोटा के जेबकतरे भी आए हुए थे। पुलिस ने तीन बदमाशों को पकड़ा है। उनके कब्जे से 1 मोबाइल और करीब 5 हजार रुपए जब्त किए हैं। इन जेबकतरों से पुलिस उनके साथियों के बारे मेें पूछताछ कर रही है। कोट मोहल्ला क्षेत्र से तीन और अन्य स्थानों से करीब 12 संदिग्धों को पकड़ा है। इनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने अभी इनके नामों का खुलासा नहीं किया है। विभिन्न थानों की पुलिस ने कुल 45 संदिग्ध पकड़े थे। उनमें से 12 के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही है।आरक्षक पर किया हमलाराम घाट पर उस समय भगदड़ जैसी स्थिति बन गई तब एक पागल ने भीड़ पर पत्थर फेंकना शुरू कर दिए। रतलाम से यहां ड्यूटी करने आए आरक्षक तालिब हुसैन उस पागल को पकडऩे के लिए आगे बढ़े। इससे पहले कि वह पकड़ पाते पागल ने उन पर बड़े पत्थर से हमला कर दिया। उनके सिर से खून बहने लगा। मौके पर मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों ने उन्हें संभाला और पुलिस की गाड़ी से चरक अस्पताल भिजवाया। वह रतलाम के यातायात विभाग में कार्यरत हैं।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment