(उज्जैन)शादी के दो दिन बाद दुल्हन को कमरे में बंद कर पति ने बुलाई पुलिस
- 20-Jun-25 12:00 AM
- 0
- 0
उज्जैन 20 जून (आरएनएस)। एक युवक को दो दिन बाद ही अपनी दुल्हन को पुलिस के हवाले करना पड़ा। युवक का आरोप है कि शादी के लिए उससे 1 लाख 91 हजार रुपए लिए गए। दुल्हन ने न उसे अपनाया और न ही पत्नी की तरह व्यवहार किया।दो दिन तक दूरी बनाकर रखी। तीसरे दिन घर से भागने की कोशिश कर रही थी। परिवार को शक हुआ तो उस पर नजर रखी। गुरुवार को इंदौर से दो महिलाएं दुल्हन को लेने आईं तो पति ने उसके परिजनों को कमरे में बंद कर पुलिस बुला ली।दुल्हन को लेने आई महिला ने खुद को इंदौर के विधायक गोलू शुक्ला का रिश्तेदार बताकर धमकी दी। महिला ने कहा कि गोलू शुक्ला का नाम सुना है? वो मेरा रिश्तेदार है, पावर अपनी जेब में रखना। इसका वीडियो भी सामने आया है। पुलिस ने तीनों महिलाओं को हिरासत में ले लिया है। मामले की जांच कर रही है।बिछड़ोद गांव के 35 साल के ड्राइवर संजय बैरागी की शादी नहीं हो पा रही थी। उसके मौसा ने इंदौर की लड़की से शादी कराने की बात कही थी। संजय अपने परिवार के साथ बड़वाह गया, जहां उसे दो लड़कियां दिखाई गईं। उसे इंदौर के लक्ष्मणपुरा में रहने वाली भावना मराठे पसंद आई। भावना ने वीडियो कॉल पर संजय का घर देखा और शादी के लिए हां कर दी।शादी तय होते ही भावना के परिवार वालों ने गाड़ी से आने के नाम पर संजय से 11 हजार ऑनलाइन मंगवाए। 16 जून को भावना तीन लोगों के साथ गांव आई। संजय का कहना है कि शादी के दिन 1.80 लाख नकद लिए गए, जिसका वीडियो भी बनाया गया। एक शपथ पत्र बनवाया गया, जिसमें 6 महीने पहले की तारीख डाली गई। इसके बाद गांव के मंदिर में शादी करवा दी गई।शादी की पहली रात भावना ने संजय से कहा कि वह ठीक महसूस नहीं कर रही है, इसलिए पास न आएं। अगले दिन 17 जून को उसने पीरियड का बहाना बनाकर फिर दूरी बनाए रखी। परिवार को शक हुआ तो उन्होंने नजर रखनी शुरू की।18 जून की रात भावना ने किसी महिला को फोन कर कहा कि मेरा यहां दम घुट रहा है, मुझे यहां से ले जाओ। महिला ने जवाब दिया- लड़की को इंदौर छोड़ दो। परिवार को यकीन हो गया कि दुल्हन भागने की तैयारी में है। अगली सुबह दो महिलाएं इंदौर से आईं और भावना को लेकर जाने लगीं। संजय और परिवार ने उन्हें रोका। घट्टिया पुलिस तीनों को थाने ले गई।एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि शादी के नाम पर रुपए लिए जाने की बात सामने आई है। दुल्हन भावना मराठे और दो अन्य महिलाओं से पूछताछ की जा रही है। दस्तावेज और वीडियो की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Related Articles
Comments
- No Comments...